स्नातक लखनऊ से प्राथमिक शिक्षा जन्मस्थान सीतापुर उत्तर प्रदेश सर्व प्रथम लेखन कार्य रेडियो और टीवी के ad लिखकर शुरू किया। अब तक पांच सौ से अधिक कहानियां लिख चुका हूं। स्टोरी लिखना मेरा शौक है मैं हर दिन कुछ लिखता हूं। जैसे अपने अन्य कार्य करता हूं वैसे लेखन कार्य भी उसी दिनचर्या में जुड़ा है।