“परवरिश द्वारा मनचाहे करियर की प्राप्ति हेतु बाल विकास: एक भ्रूण से युवा तक मंजिल पाने का एक रास्ता” बालक के सम्पूर्ण विकास की एक वैज्ञानिक, मनोवैज्ञानिक और व्यवहारिक दृष्टिकोण से लिखी गई पुस्तक है। यह गर्भावस्था से लेकर युवावस्था तक के हर चरण में माता-पिता, शिक्षक और समाज की भूमिका को रेखांकित करती है। पुस्तक बताती है कि सही परवरिश कैसे बच्चे की प्रतिभा को पहचानकर उसे मनचाहे करियर की दिशा में अग्रसर कर सकती है। यह एक मार्गदर्शक है उन सभी के लिए जो बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव आज रखना चाहते हैं।