कवयित्री, सुधा बिष्ट, ने अपने एहसासों को, कविताओं द्वारा, पाठको के सामने रखने का प्रयास किया है । अपने प्रथम काव्य संग्रह ‘ मेरे एहसास ‘ के माध्यम से, पाठको के एहसासों से जुड़ने की उनकी कोशिश है । इस संग्रह की कविताएं, हमारे आस पास, फैले अनुभवो की सरल भाषा में प्रस्तुति है ।