कवयित्री रंजना शर्मा पराशर ने इस कविता संग्रह में जिंदगी के विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर कविताओं का संयोजन किया है। गुजरे वक्त की याद आती है संग्रह में बचपन से लेकर जवानी तक के जीवन का सफर और उस दौरान होने वाले दिलो-दिमाग की उथल पुथल को कविताओं का आकार देकर, उन्हें एक याद के रूप में प्रस्तुत किया है।
जीवन के पहलुओं को विभिन्न शीर्षक देकर जैसे मां, देश भक्ति, विद्यालय महिमा, शैदाई, जिंदगी और प्रकृति में विभाजित किया है।